उत्तराखंड समाचार

देर रात सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नवजात की मदद को बढ़ाए हाथ

देहरादून : उत्तरकाशी के अति दुर्गम इलाके सुनाली गांव में रहने वाली मीरा कुमार के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत किसी देवदूत से कम साबित नहीं हुए। देर रात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने न केवल फोन पर उसकी वेदना को सुना बल्कि उसकी मदद के लिए भी तुरंत स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उनके निर्देश पर स्थानीय अधिकारियों ने बच्चे को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराकर उपचार कराया। इसके बाद बच्चे की हालात में काफी सुधार आया है।

शुक्रवार रात को उत्तरकाशी की पुरोला तहसील के सुनाली गांव में रहने वाली मीरा पत्नी वीरेंद्र कुमार के नवजात बच्चे की तबीयत बेहद खराब हो गई। बीमार बच्चे के इलाज का कोई रास्ता न देख मीरा ने सीधे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन कर अपनी परेशानी बताई। महिला की परेशानी सुनते ही सीएम त्रिवेंद्र ने जिलाधिकारी को महिला की मदद के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम पुरोला शैलेंद्र सिंह नेगी रात 11:30 बजे मौके पर पहुंचे नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। एक घंटे के भीतर ही बच्चे की तबीयत में सुधार होने लगा।

Related Articles

Back to top button