देश-विदेश

नोएडा के 60 यू-टर्न पर लगेंगे CCTV, ऐसा रहेगा ट्रैफिक पुलिस का प्लान

नोएडा: सड़कों पर बने यू-टर्न नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) के लिए आफत बन गए हैं. यू-टर्न पर लगने वाला ट्रैफिक जाम और होने वाले एक्सीडेंट ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है. इससे बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) को एक लैटर लिखा है. लैटर में सभी 50 पुराने और 10 नए बनने जा रहे यू-टर्न पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की चर्चा की गई है. यू-टर्न (U-Turn) पर सीसीटीवी (CCTV) लगाने का मकसद उन वाहन चालकों पर निगाह रखना है जो यू-टर्न का इस्तेमाल रांग साइड से करते हैं. ऐसे वाहनों की वजह से ट्रैफिक जाम तो होता ही है, साथ में एक्सीडेंट (Accident) भी होते हैं.
ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वाले छात्रों की उनके घर पर होगी शिकायत
ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वाले नाबालिग स्कूली छात्रों के खिलाफ नोएडा ट्रैफिक पुलिस अनोखा अभियान शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत पुलिस ने सेक्टर-21 में स्थित स्कूल से कर दी है. इस मौके पर पुलिस के साथ सेवन एक्स एसोसिएशन की टीम भी मौजूद थी. पुलिस ने रुल्स तोड़ने वाले सभी छात्रों की शिकायत उनके स्कूल में करने के साथ ही उनके घर पर भी की.बच्चों को हिदायत देने की बात कही. वहीं अब पुलिस ऐसे बच्चों को अपना वालिंटियर भी बनाएगी. रुल्स तोड़ने वाले बच्चे अब अपने स्कूल और कालोनी में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करेंगे. उससे पहले ट्रैफिक पुलिस इन बच्चों को नियमों की पूरी जानकारी देगी.

Related Articles

Back to top button