उत्तराखंड विकास खण्ड

पीएम मोदी से मिले प्रकाश पंत, 5 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता मांगी

देहरादून : उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास के लिए 5 हजार करोड़ की त्वरित सहायता की मांग की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान राज्य के वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने राज्य के वित्तीय हालातों की समीक्षा पेश की। उन्होंने पीएम से राज्य की तमाम स्थितियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की और उनके सामने राज्य के विकास के लिए कई योजनाओं को रखा।

इस दौरान वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के विकास के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की धनराशि की मांग की, जिसपर प्रधानमंत्री मोदी ने सकारात्मक रुख दिखाया है। वहीं वित्तमंत्री प्रकाश पंत को उम्मीद है कि  प्रधानमंत्री जल्द ही राज्य के लिए यह वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे।

इससे पहले मंत्री प्रकाश पन्त ने पीएम मोदी को अपने द्वारा लिखी हुई आदि कैलाश यात्रा की पुस्तक भेंट की। गौरतलब है कि वित्तमंत्री ने यह पुस्तक अपनी आदि कैलाश यात्रा के बाद लिखी।

Related Articles

Back to top button