उत्तराखंड समाचार

प्रदेश में विभिन्न आयोगों, परिषदों, समितियों एवं निगमों में नामित दायित्वधारियों से वार्ता करते हुएः सीएम

देहरादून: राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न निगमों, आयोंगों, समितियों एवं परिषदों आदि में अध्यक्ष एवं उपाघ्यक्षों की तैनाती की गई है। इसी क्रम मंे श्री मोहन प्रसाद थपलियाल को अध्यक्ष श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति, श्री केदार जोशी को अध्यक्ष कुमाऊ मण्डल विकास निगम, श्री नरेश बन्सल को उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, श्री गजराज बिष्ट को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड, श्री ज्ञान सिंह नेगी को उपाध्यक्ष राज्य ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार परिषद, श्री शमशेर सिंह सत्याल को अध्यक्ष श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड का दायित्व सौंपा गया है।

जबकि डाॅ. विनोद आर्य को उपाध्यक्ष पशु कल्याण बोर्ड, श्रीमती विजय बडथ्वाल को अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग, श्री महावीर सिंह रांगण को अध्यक्ष गढवाल मण्डल विकास निगम, डाॅ आर के जैन को अध्यक्ष अल्प संख्यक आयोग, श्री समीम आलम को अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य हज समिति, श्रीमती दीप्ति रावत को उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, श्री घनानन्द ऊर्फ घन्ना भाई को उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के साथ ही श्री राजेश कुमार को अध्यक्ष समाज कल्याण अनुश्रवण समिति का दायित्व दिया गया है।

शनिवार को देर सांय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में नामित दायित्वधारियों ने शिष्टाचार भेंट कर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी दायित्वधारी अपने अनुभवों एवं कार्यकुशलता से अपने कार्यो का निर्वहन कर प्रदेश के विकास की गति में और तेजी लायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न निगमों, आयोंगों, समितियों एवं परिषदों आदि में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों की नियुक्ति से इन संस्थाओं की कार्यकुशलता में भी और गति आयेगी साथ ही आम जनता के हित में और बेहतर कार्य हो सकेंगे।

Related Articles

Back to top button