व्यापार

बढ़त के साथ खुले घरेलू बाजार, सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की तेजी, मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। 30 शेयरों वाला BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 328.35 अंक की तेजी के साथ 60,248.04 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं NSE का निफ्टी 104 अंक बढ़कर 17,977.60 पर खुला।

सेंसेक्स के 30 में से ज्यादातर शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और आईटी शेयरों में देखी जा रही है।

NSE पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
NSE पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल और आईटी में इंडेक्स में देखी जा रही है। यह करीब 1% बढ़कर कारोबार कर रहा है। फाइनेंशियल सर्विस और रियल्टी इंडेक्स में भी 0.5% के करीब की तेजी है।

हिंडाल्को और HDFC लाइफ करीब 2% की तेजी
निफ्टी पर टॉप गेनर्स की बात करें तो हिंडाल्को और HDFC लाइफ करीब 2% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। टेक महिंद्रा और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के शेयर में भी 1.5% के करीब की तेजी है। बजाज फाइनेंशियल सर्विस, इंफोसिस और विप्रो भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button