अपराध

बिना अनुमति बिछाई जा रही पेयजल लाइन

विकासनगर: नगर क्षेत्र के सैयद रोड से एनफील्ड रोड पर जल निगम द्वारा बिछाई जा रही पेयजल लाइन विवादों के घेरे में आ गई है। दो दिन पूर्व नगर पालिका के पूर्व सभासद राजेंद्र ¨बजोला ने पेयजल लाइन निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया था। जबकि, अब लोक निर्माण विभाग ने पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदने की अनुमति नहीं लिए जाने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि जल निगम ने रोड क¨टग चार्ज के तौर पर दी जाने वाली राशि के भुगतान से बचने के लिए पेयजल लाइन बिछाने की अनुमति मिले बिना ही पेयजल लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है।

पछवादून में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित संपर्क मार्गों को निजी संचार कंपनी सहित जल निगम कई बार खोद डालते हैं। हालांकि सड़कों की खुदाई करने वाले विभाग दूरसंचार की केबल व पेयजल लाइन बिछाने की बात कह कर इसे जनता की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद बताते हैं। लेकिन, सड़कों की खुदाई से पूर्व संबंधित विभाग की अनुमति नहीं ली जाती है, जिससे विभाग को राजस्व का घाटा होने के साथ ही सड़क भी क्षतिग्रस्त हो जाती है। ताजा मामला नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सैयद रोड से एनफील्ड जाने वाले रास्ते का है। जिस पर इन दिनों पेयजल लाइन बिछाने के लिए जल निगम द्वारा खुदाई की जा रही है। लेकिन, खुदाई से पूर्व लोक निर्माण विभाग से अनुमति नहीं ली गई है और न ही रोड क¨टग चार्ज का भुगतान किया गया है। पेयजल लाइन बिछाने के बाद लाइन की देख-रेख का जिम्मा जल संस्थान को चले जाएगा। जिसके बाद निगम इसे जल संस्थान की संपत्ति बताकर खुद को किनारे कर देगा। हालांकि पेयजल लाइन बिछाने से जनता को पेयजल सुविधा मिलेगी, लेकिन क्षतिग्रस्त मार्ग भी जनता की परेशानी का कारण बनेगा। उधर, इसे लेकर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आरसी शर्मा ने बताया कि संबंधित अवर अभियंता को मौके पर भेजकर पेयजल लाइन निर्माण कार्य रुकवाने के आदेश दिए गए हैं। बिना अनुमति सड़क की खुदाई करने पर संबंधित विभाग को नोटिस जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button