उत्तराखंड समाचार

भारी बारिश के कारण देहरादून में पुरानी इमारत की ऊपरी मंजिल ढही

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले कई घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण एक पुरानी इमारत की ऊपरी मंजिल भी ढह गई।

जानकारी के अनुसार, राजधानी दून सहित आसपास के इलाकों में हो रही भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी के चलते एक पुरानी इमारत की ऊपरी मंजिल भी गिर गई। इमारत में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया गया। वहीं यमुनोत्री धाम में भी लगातार भारी बारिश होने के कारण पिछले 17 दिनों से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है। इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे भी काफी समय के लिए बंद रहा। चमोली जिले में बद्रीनाथ हाईवे को भी कड़ मशक्कत के बाद खोला गया।

बता दें कि भारी बारिश के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग नजंग नदी पर बना लकड़ी का कच्चा पुल भी ढह गया। पुल के ढह जाने के कारण व्यास घाटी का मुख्यालय के साथ संपर्क टूट गया है।

Related Articles

Back to top button