खेल

मार्टिनो बने मेक्सिको फुटबाल टीम के कोच

मैक्सिको सिटी: टाटा मार्टिनो मेक्सिको फुटबाल टीम के नए कोच नियुक्त किए गए हैं। नए कोच पर टीम के अगले ग्रीष्मकाल में होने वाले कोपा ओरो टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार होगा। साथ ही उनके हाथों में टीम को कतर में होने वाले 2020 विश्व कप में क्वालीफाई कराने की जिम्मेदारी होगी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक मार्टिनो ने हाल में एटलांटा युनाइटेड एफसी को मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) का खिताब दिलाया है। अर्जेटीना के रहने वाले मार्टिनो ने कोपा अमेरिका-2015 और 2016 में अर्जेटीना को फाइनल में पहुंचाया था। साथ ही वह इसी टूर्नामेंट में 2011 में पैराग्वे को फाइनल में ले गए थे।

मार्टिनो ने पैराग्वे को 2010 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचाया था। मार्टिनो ने स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए भी काम किया है। उनके कोच रहते स्पेनिश क्लब ने 2013 में सुपरकप खिताब दिलाया था।

Related Articles

Back to top button