खेल

मोहित कुहू और ध्रुव-स्मृति की जोड़ी बैडमिंटन फाइनल में

देहरादून : राज्य स्तरीय जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग में ऊधमसिंह नगर के मोहित तिवारी व दून की कुहू गर्ग और अल्मोड़ा के ध्रुव रावत व स्मृति की जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश किया। महिला एकल वर्ग में दून की उन्नति बिष्ट व अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने खिताबी दौर में प्रवेश किया।

बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में मंगलवार को महिला व पुरुष वर्ग के मुकाबले हुए। महिला युगल वर्ग में अल्मोड़ा की स्नेहा रजवार व प्रियंका की जोड़ी ने दून की उन्नति बिष्ट व रागेश्री की जोड़ी को 9-21, 21-12 व 21-15 और दून की दिव्यांशी व नीरू ने अल्मोड़ा की स्मृति व दून की हिमांशी की जोड़ी को 22-20, 13-21 व 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

मिश्रित युगल वर्ग में ऊधमसिंह नगर के मोहित व दून की कुहू गर्ग ने दून के अरविंद व दिव्यांशी की जोड़ी को 21-12 व 21-10 और अल्मोड़ा के ध्रुव रावत व स्मृति ने अल्मोड़ा के हिमांशु व दून की हिमांशी की जोड़ी को 21-16, 17-21 व 22-20 से हराकर खिताबी दस्तक दी।

महिला एकल वर्ग में दून की उन्नति बिष्ट ने अल्मोड़ा की प्रियंका को 21-14 व 21-12 औैर अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने स्नेहा रजवार को 21-16 व 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

पुरुष एकल वर्ग में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने दीपांक वर्मा को 21-16 व 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। युगल वर्ग में धु्रव व हिमांशु की जोड़ी ने हरिद्वार के चिराग सिंह व उमंग की जोड़ी को 21-17 व 21-12 और दून के रोहित रतूड़ी व ऊधमसिंह नगर के मोहित तिवारी ने अल्मोड़ा के दीपांक वर्मा व भावेश की जोड़ी को 21-16 व 21-15 से हराकर से हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया।

Related Articles

Back to top button