उत्तर प्रदेश

राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2019-20 हेतु आवेदन पत्रों का आमंत्रण

लखनऊ: प्रदेश की समस्त निर्यातक इकाइयों के लिए ‘राज्य निर्यात पुरस्कार योजनान्तर्गत’ वर्ष 2019-20 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं।
यह जानकारी संयुक्त आयुक्त, श्री पवन अग्रवाल ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया कि ऐसी समस्त निर्यातक इकाईयां, जो निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, उ0प्र0 में आॅनलाइन पंजीकृत हैं तथा उनके द्वारा विगत दो वित्तीय वर्षों (वर्ष 2017-18 व 2018-19) में प्रत्येक वर्ष अलग-अलग न्यूनतम 30 लाख रुपये का निर्यात किया गया है, योजनान्तर्गत पुरस्कारों के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगी।

श्री अग्रवाल ने बताया कि राज्य निर्यात पुरस्कार योजनान्तर्गत आवेदन हेतु पात्र निर्यातक इकाईयां अपनी उत्पाद कोटि के अन्तर्गत आवेदन पत्र, ब्यूरो से अद्यतन आॅनलाइन पंजीकरण की प्रति, सन्दर्भित वर्षों में किये गये वार्षिक निर्यात से संबंधित बैंक/सी.ए. का प्रमाण पत्र, आई.ई.सी. प्रमाण पत्र, इकाई के स्वामी/प्रवर्तक की एक स्टैम्प साइज फोटो तथा इकाई से संबंधित संक्षिप्त परिचयात्मक विवरण की सी.डी. के साथ 31 जुलाई 2019 तक संबंधित उप आयुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र की माध्यम से निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, उ0प्र0 लखनऊ को उपलब्ध करा सकती है।

योजना का विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो उ0प्र0 की वेबसाईट- http:www.epbupindia.com पर उपलब्ध है जिसे उपायुक्त, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button