राजनीति

राज्य सरकार के खिलाफ 25 अगस्त को प्रदर्शन करेगी सपा

देहरादून : परेड मैदान स्थित पार्टी कार्यालय में हुई सपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में 25 अगस्त को प्रदेश सरकार के खिलाफ गांधी पार्क द्वार पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गौड़ ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो रहा और कर्ज के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं। भ्रष्टाचार और महंगाई में लगातार इजाफा हो रहा है।

इन सब मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा लोगों को आपस में बांटने का काम रही है। जिलाध्यक्ष गुलफाम अली ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष को सीबीआइ का डर दिखा रही है और विपक्षी सांसद, विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ रही है। भाजपा की ये हरकतें लोकतंत्र की हत्या है।

जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। राजधानी के अस्पतालों में ही डॉक्टरों की कमी है तो दूरस्थ क्षेत्रों में क्या हालात होंगे। बैठक में बिजली-पानी की दरों में वृद्धि, रसोई गैस सब्सिडी खत्म करने आदि मुद्दों पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

इस मौके पर प्रदेश प्रमुख महासचिव डॉ. राकेश पाठक, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष बलबीर रावत, लियाकत अब्बासी, सुभाष जसोरिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button