अपराध

राफ्टिंग व्यवसायियों ने प्रबंधन समिति पर लगाया अवैध शुल्क लेने का आरोप

ऋषिकेश : ऋषिकेश में राफ्टिंग प्रबंधन समिति राफ्टिंग व्यवसायियों से हर व्यक्ति बीस रुपए शुल्क ले रहा है। जिसके विरोध में राफ्टिंग व्यवसायियों ने ब्रह्मपुरी स्थित चेक पोस्ट पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।

दरअसल, शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग व्यवसायियों से राफ्टिंग चलाने के लिए बीस रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जा रहा था। राफ्टिंग व्यवसायियों ने गंगा राफ्टिंग प्रबंधन समिति पर अवैध रूप से वसूली करने का आरोप लगाया और ब्रह्मपुरी स्थित चेक पोस्ट पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

राफ्टिंग व्यवसायी अनुराग पयाल का कहना है कि गंगा प्रबंधन राफ्टिंग समिति, राफ्टिंग व्यवसायियों से जबरन बीस रुपए का शुल्क वसूल रही है। इससे पर्यटकों अतिरिक्त भार बढ़ने के साथ ही राफ्टिंग व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस अवैध वसूली को बंद नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button