उत्तराखंड विकास खण्ड

रायवाला गांव में नई पेयजल योजना की कवायद

जल्द ही रायवाला गांव में पेयजल किल्लत की समस्या दूर होगी, इसके लिए विभाग ने गांव के लिए अलग पेयजल योजना के निर्माण पर काम शुरू कर दिया है। बुधवार को पेयजल व राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर ओवर हैड टैंक बनाने के लिए जमीन का चयन किया।

रायवाला गांव में लोग पेयजल किल्लत की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मियों के दिनों में यह दिक्कत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इस गांव में अब तक प्रतीतनगर पेयजल योजना से पेयजल सप्लाई होता है। क्षेत्र की बढ़ती आबादी के लिए इस टैंक से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पाती है। इस समस्या को कई बार जन प्रतिनिधियों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखा गया। क्षेत्रीय विधायक और विधान सभा अध्यक्ष के निर्देश पर बुधवार को पेयजल व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर ओवर हैड टैंक के लिए पंचायत की ओर से प्रस्तावित जमीन का मौका मुआयना किया। एसडीओ अरूण विक्रम रावत ने बताया कि रायवाला गांव के लिए अलग पेयजल योजना का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। इसके तहत ओवर हैड टैंक, पेयजल लाइन और ट्यूबवेल तैयार किया जाना है। इस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान लेख्पाल शंभूनाथ गांगुली, जेई हिमांशु असवाल, ग्राम प्रधान राखी गिरि, सुदेश कंडवाल, राजेश जुगलान, गणेश रावत, राम बहादुर क्षेत्री आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button