उत्तराखंड समाचार

विज्ञान के क्षेत्र में देश में कर्इ संभावनाएं: सीएनआर राव

देहरादून : राजधानी देहरादून में पांच दिवसीय टॉपर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। इस दौरान अतिथि वक्ता और देश के जान-माने वैज्ञानिक सीएनआर राव ने कहा कि देश में विज्ञान के क्षेत्र में बहुत कुछ करने को है। उन्होंने बताया कि भारत को एशिया में चीन, दक्षिण कोरिया और जापान से इस क्षेत्र में कड़ी चुनौती मिल रही है।

राज्य की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राजभवन में तीसरा टॉपर्स कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। कॉन्क्लेव के पहले दिन भारत रत्न प्रोफेसर सीएनआर राव अतिथि वक्ता रहे।

कॉन्क्लेव के दौरान भारत रत्न से सम्मानित प्रोफेसर सीएनआर राव ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ है करने के लिए। उन्होंने कहा कि देश में युवा वैज्ञानिकों की कोर्इ कमी नहीं है, बस कमी है तो अच्छे माहौल की। उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र को एक नेशनल प्रोग्राम की तरह विकसित किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो भारत एशिया के अन्य देशों से आगे निकल जाएगा।

Related Articles

Back to top button