उत्तराखंड समाचार

विबग्योर में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर

विकासनगर: मंगलवार को सेलाकुई में माया ग्रुप ऑफ क्लासेज का दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव विबग्योर शुरू हो गया। पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उत्सव का शुभारंभ किया। कहा कि छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए जुनून पैदा करें। बेहतर भविष्य बनाने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान जरूरी है।

कॉलेज चेयरमैन एमएल जुयाल ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। उत्सव में कॉलेज के सभी पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने देश की संस्कृति से ओतप्रोत नृत्यों के अलावा पाश्चात्य संस्कृति की झलक भी दिखाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में क्षेत्रीय संस्कृति, कला, मनोरंजन, देश की विविध संस्कृति व परंपराओं की अनूठी छटा बिखरी। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने उत्तराखंड में शिक्षा प्रणाली के क्षेत्र में उठाए गए कदम को लेकर कॉलेज के प्रयास को सराहा। विशिष्ट अतिथि विकासनगर विधायक मुन्ना ¨सह चौहान ने छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना की। कॉलेज चेयरमैन एमएल जुयाल ने कहा कि कॉलेज प्रगति के सही मार्ग पर हमेशा अग्रसर रहेगा। कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ. आशीष सेमवाल ने कहा कि शिक्षा हर किसी के जीवन में सफलता की कुंजी है। उत्सव में कॉलेज एमडी तृप्ति जुयाल, सचिव सौरभ जुयाल, डायरेक्टर डॉ. पारुल गोयल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button