उत्तराखंड समाचार

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नमामि गंगे कार्यक्रम की समीक्षा करते हुएः नितिन गडकरी

देहरादून: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उ0प्र0, उत्तराखण्ड, झारखण्ड आदि राज्यों से नमामि गंगे कार्यक्रम की समीक्षा की गयी।

केन्द्रीय मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये, कि गंगा तट व घाटों का सम्बन्धित जिले की गंगा समितियां नियमित सफाई एवं अनुरक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा पानी के श्रोतों का संरक्षण एवं संवर्द्धन करें। बैठक में निर्देश दिये गये कि गंगा की स्वच्छता बनाये रखने हेतु स्कूलों में जन जागरूकता अभियान संचालित करें तथा नमामि गंगे कार्यक्रम में एन.सी.सी, एनएसएस एवं स्वंय सेवी संस्थाओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करायें।

श्री गडकरी ने निर्देश दिये कि गंगा एवं आस पास की सहायक नदियों की नियमित सफाई करें तथा स्थानीय निकाय सोलिड वेस्ट प्रबंधन का बेहतर उपचार सुनिश्चित करें। उत्तराखण्ड शासन की ओर से सचिव पेयजल श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी उत्तरकाशी सहित संबंधित विभागाध्यक्षों ने इस वीडियो कांफेंसिंग में प्रतिभाग किया।

केन्द्र सरकार की ओर से महानिदेशक नमामि गंगे एवं संबंधित अधिकारी शामिल हुए जबकि जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग श्री मंगेश घिल्डियाल जिलाधिकारी पौड़ी श्री धीराज सिंह गब्र्याल, जिलाधिकारी चमोली श्रीमती स्वाती भदौरिया द्वारा अपने-अपने जनपदों की प्रगति की जानकारी उपलब्ध करायी गई।

Related Articles

Back to top button