Uncategorizedउत्तराखंड विकास खण्ड

शराब के खिलाफ मातृ शक्ति का हल्ला बोल

गूलरभोज : क्षेत्र में पांव पसार चुके अवैध कच्ची शराब के धंधे और माफिया की दबंगई से मातृ शक्ति का सब्र जवाब दे गया। चूल्हा-चौका छोड़ मातृ शक्ति नारेबाजी करती हुई सड़क पर उतर आई। महिलाओं ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया और धरने पर बैठ गई। उन्होंने तत्काल माफिया को गिरफ्तार करने की मांग की। जब तक पुलिस हरकत आती उससे पहले माफिया जंगल में फरार हो गया। कार्रवाई के आश्वासन के बाद बमुश्किल महिलाएं शांत हुई।

कुछ दिन पूर्व ग्राम कटपुलिया निवासी शराब माफिया की शराब का विरोध कर रही स्थानीय महिलाओं के साथ झड़प हो गई थी। बताया गया कि माफिया काफी समय से कच्ची शराब का बनाने का धंधा करता है और लोगों को धमकाता रहता है। सोमवार को भाजपा नगर अध्यक्ष तरु ण दुबे, महामंत्री संजीव भटेजा की अगुवाई में कालोनी नंबर दो, ढाई नंबर, गोलाई व कटपुलिया की दर्जनों महिलाएं नारेबाजी करती हुई सड़क पर उतर आई और चौकी पहुंच गई। महिलाएं आरोपी को बुलाने की जिद पर अड़ गई। महिलाओं के तेवर देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इस बीच गदरपुर थाना पुलिस के एसआइ एके चंद्रा मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। उनको भी गुस्से का सामना करना पड़ा। आरोप लगाया कि माफिया की दबंगई से महिलाओं और बच्चियों का घर से निकलना मुहाल हो गया है। क्षेत्र में कई जगह कच्ची शराब के अड्डे बन गए हैं, बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मामले की नजाकत देख हरकत में आई पुलिस ने बताए स्थान पर जब दबिश दी, माफिया जंगल में फरार हो गया। बाद में एसआइ ने महिलाओं समझा-बुझाकर शांत किया। प्रदर्शन करने वालों में रेवती पाठक, संतो बाई, कलावती पाठक, लीला राणा, पार्वती पाठक, छिंदो कौर, चरनजीत कौर, कौशल्या देवी, मंजीत कौर, ललिता देवी, कृष्णा कौर, ममता देवी, धर्मेद्र राजभर, नंदलाल आदि थे।

 

Related Articles

Back to top button