अपराध

शिक्षा के मंदिर में किताब घोटाला, छात्रसंघ ने किया प्रदर्शन

काशीपुर : राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुस्तकालय में आने वाली किताबों की खरीद धांधली का मामला सामने आया है। इसके विरोध में छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ कर्इ छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही कहा है कि किताबों के मूल्य और संख्या में हेराफेरी की गई है।

महाविद्यालय में पुस्तकालयों के मूल्यों को लेकर धांधली का मामला प्रकाश में आया है। पुस्तकालय में दो माह पहले किताबें खरीदी गई थीं। करीब 18 लाख 66 हजार 550 रुपये की किताबें आई थीं। जबकि किताबों में अंकित मूल्य को काले पेन से काटकर उसमें बढ़ा चढ़ाकर मूल्य लिखा गया है। साथ ही कीमत से ज्यादा भुगतान किया गया है।

छात्रसंघ अध्यक्ष गुरुप्रेम सिंह ने बताया कि वाउचर में में जो किताबों की संख्या 100 है, लेकिन उसे बढाकर 300 लिखा गया है। साथ ही ऑफ भुगतान भी 300 किताबों का ही किया गया है। इसी तरह अन्य किताबों के मूल्य को भी दर्शाया गया है। छात्रों ने कहा है की अगर इसकी जांच नहीं कराई गई तो आमरण अनशन किया जाएगा। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर कमला शर्मा ने बताया कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है।

Related Articles

Back to top button