उत्तराखंड समाचार

सतपुुली की तनुजा ने नेट में पाया 20वां स्थान

नेट परीक्षा में सतपुली की बेटी तनुजा केष्टवाल ने 20वां स्थान प्राप्त कर प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तनुजा का सपना गरीब मेधावी बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर केमेस्ट्री के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का है।

बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर सच्चिदानंद केष्टवाल और गृहिणी सुशीला देवी की बेटी तनुजा ने प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सतपुली से की है। गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से केमेस्ट्री से बीएससी और एमएससी करने के बाद उन्होंने दिसंबर 2016 में आयोजित नेट परीक्षा में प्रतिभाग किया था, जिसमें तनुजा ने पूरे देश में 20वीं रैंक प्राप्त की है।

अमर उजाला से बातचीत में तनुजा ने बताया कि वह आगे पीएचडी करने के बाद केमेस्ट्री की प्रोफेसर बनना चाहती हैं। उनका सपना गरीब मेधावी बच्चों को निशुल्क कोचिंग देकर आगे बढ़ाने का है। उनके प्रेरणा स्रोत उसके माता-पिता हैं, जिनकी सकारात्मक सोच के कारण वह आज इस मंजिल तक पहुंची हैं। तनुजा ने कहा कि अगर मेहनत और लगन से कोई भी कार्य किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।

Related Articles

Back to top button