उत्तराखंड समाचार

सपनों की उड़ान में दिखी बालमन की कल्पनाएं

कालसी: कोटी कालसी संकुल की सपनों की उड़ान प्रतियोगिता के तहत शनिवार को प्राथमिक व जूनियर स्तर के छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, चित्रकला व नाटक के माध्यम से बालमन में उमड़ने वाली कल्पनाओं को शिक्षकों व अभिभावकों के सामने रखा। प्रतियोगिता का उद्घाटन संकुल समन्वयक सर्व शिक्षा संजय सोलंकी ने किया।

सीआरसी सोलंकी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित योजनाओं के तहत ग्रामीण परिवेश के नौनिहालों की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में सपनों उड़ान प्रतियोगिता में नौनिहालों की कल्पनाशीलता, सृजनशीलता व अभिव्यक्ति शैली का विकास कर उनमें आत्मविश्वास का सृजन कर माध्यमिक स्तर की शिक्षा के लिए तैयार किया जाता है। इस दौरान भावना, गुरदीप, कृपाल ¨सह, तेजेंद्र ¨सह, सोनी बिष्ट, पहल ¨सह, प्रणित आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम:

प्राथमिक स्तर:

कला: संगीता प्रावि तुनिया प्रथम, बंटी प्रावि जामुवा द्वितीय, सरोज प्रावि टिमरा तृतीय।

भाषा: आयुषि प्रावि कोटी प्रथम, ऋषिका प्रावि लेल्टा द्वितीय।

गणित: शोभित प्रावि टिमरा प्रथम, आयुषि प्रावि कोटी द्वितीय।

निबंध: प्राची प्रावि तुनिया प्रथम, ऋषिका प्रावि लेल्टा द्वितीय।

कविता: प्रिया प्रावि जामुवा प्रथम, प्रियांशी प्रावि लेल्टा द्वितीय।

सामान्य ज्ञान: प्रिया प्रावि जामुवा प्रथम, शोभित प्रावि टिमरा द्वितीय।

नाटक: प्रावि कोटी प्रथम, प्रावि तुनिया द्वितीय।

जूनियर स्तर: कला: रविना जूहा स्कूल लेल्टा प्रथम, रिया जूहा स्कूल तुनिया द्वितीय।

भाषा: विपिन जूहा स्कूल लेल्टा प्रथम, दृष्टि जूहा स्कूल तुनिया द्वितीय।

गणित: शुभम जूहा स्कूल तुनिया प्रथम, मंजीता जूहा स्कूल तुनिया द्वितीय।

निबंध: रिया जूहा स्कूल तुनिया प्रथम, विपिन जूहा स्कूल लेल्टा द्वितीय।

कविता: दृष्टि जूहा स्कूल तुनिया प्रथम, हिमानी जूहा स्कूल तुनिया द्वितीय।

सामान्य ज्ञान: रिया जूहा स्कूल तुनिया प्रथम, प्रियांशु जूहा स्कूल तुनिया द्वितीय।

नाटक: जूहा स्कूल तुनिया प्रथम।

Related Articles

Back to top button