उत्तराखंड विकास खण्डउत्तराखंड समाचार

स्वच्छ भारत की घर से हो शुरुआत

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर तहसील प्रशासन व जीआइसी भौनखाल के विद्यार्थियों ने संयुक्त सफाई अभियान चलाया। इस दौरान बाजार क्षेत्र में फैले कूड़े का निस्तारण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बाद में प्रतिबंधित पॉलीथीन की चेकिंग करते हुए तीन दुकानदारों से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छ भारत अभियान के तहत तहसील प्रशासन व जीआइसी के विद्यार्थियों ने तल्ला सल्ट के भौनखाल बाजार में सघन सफाई अभियान चलाकर लोगों से धरा को साफ सुथरा बनाए रखने में सहयोग का आह्वान किया। व्यापारियों व स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने बाजार क्षेत्र में फैले कूड़े का निस्तारण कर पॉलीथिन उन्मूलन किया। बाद में एसडीएम गोपाल राम ने दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथीन उत्पादों की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने तीन दुकानदारों से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूलते हुए कड़ी चेतावनी भी दी। सफाई अभियान में तहसीलदार प्रताप रात टम्टा, कौशल चौहान, खीम गिरि, बलवंत सिंह, सौरभ, पूजा, देवेन्द्र, अंकिता, सुमित, सावित्री आदि मौजूद थे।

  • संपादक कविन्द्र पयाल

Related Articles

Back to top button