खेल

हार्दिक पांड्या-केएल राहुल विवाद पर विराट कोहली ने दिया ये बयान

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शनिवार 12 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ने हालांकि अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है, इसके बावजूद विराट ब्रिगेड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ओपनर केएल राहुल के बयानों के प्रति अपनी भड़ास निकाली है। पांड्या-राहुल ने एक टीवी शो पर सेक्सिस्ट और गलत टिप्पणी की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले पहले वन-डे से पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए कप्तान कोहली ने कहा, ‘हम भारतीय टीम और जिम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते इन ख्यालों से संबंध नहीं रखते हैं। यह उनके निजी विचार थे। हम इंतजार कर रहे हैं कि क्या फैसला लिया जाएगा।’

कोहली ने आगे बताया कि तीन मैचों की सीरीज के दौरान पांड्या-राहुल को अंतिम एकादश में शामिल करने या नहीं करने का कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है क्योंकि टीम प्रबंधन बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहा है। कोहली ने कहा, ‘भारतीय टीम के दृष्टिकोण के मुताबिक इस तरह के बदलाव से हमारे विश्वास में कोई बदलाव नहीं आएगा। हमने जो भावना उत्पन्न की है, उसका इससे कोई लेना-देना नहीं हैं। संयोजन के बारे में तब विचार किया जाएगा जब कोई फैसला सामने आएगा।’

दरअसल पांड्या-राहुल ने हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में शिरकत की थी और एक के बाद एक निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे किए थे। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने शो में अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी थी, लेकिन बीसीसीआई ने सख्त एक्शन लेने का मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर दो वन-डे का प्रतिबंध लग सकता है जबकि सीओए की सदस्या डायना इडुल्जी ने इस मामले में कानूनी सलाह लेने की बात कही है

Related Articles

Back to top button