उत्तराखंड विकास खण्ड

02 दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को व्यक्त करते हुए: मदन कौशिक

देहरादून: मसूरी स्थित एक स्थानीय होटल में भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान द्वारा आयेाजित 02 दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश के विकास सम्बन्धी पांच वर्ष का ब्लूप्रिन्ट तैयार कर लिया गया है। भ्रष्टाचार पर जीरों टाॅलरेंस को प्रमुख एजेंडा माना गया है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर चारधाम यात्रा की योजना बनाई, इससे पूरे देश में चारधाम सुरक्षित है और व्यवस्थित है, संदेश पहुंचा है। विगत दिनों में जोशीमठ और हाथी पर्वत के बीच पहाड़ गिरने से हुई यात्रा में बाधा को अविश्वनीय समय में दूर कर लिया गया है और हजारों यात्रियों को राहत पहुंचाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा दिया गया है। उत्तराखण्ड की प्रमुख समस्या पलायन की महत्ता को समझकर पलायन आयोग बनाया गया है। यह आयोग राज्य के अन्दर किस प्रकार पलायन रोक जाय, इस सम्बन्ध में कार्य करेगा। रियल स्टेट को नियन्त्रित करने से सम्बन्धित अधिनियम को लागू करने वाला उत्तराखण्ड पांचवा राज्य बना। इसके तहत राज्य स्तर पर रियल स्टेट नियामक प्राधिकरण का गठन किया जायेगा। प्राधिकरण बनने तक रियल स्टेट के पंजीकरण सम्बन्धी कार्यवाही उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। इससे सम्बन्धित अपील के लिये अपीलिय प्राधिकरण का गठन किया जायेगा। श्री कौशिक ने कहा कि देहरादून के बाद मसूरी को सौन्दर्यीकृत और व्यवस्थितकृत किया जायेगा।
इस कार्यशाला में जीएसटी सम्बन्धी पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई और जीएसटी का स्वागत किया गया।

  • संपादक कविन्द्र पयाल

Related Articles

Back to top button