उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना में 1253 किसान लाभान्वित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 1253 कृषक चयनित हुए। इनमें 290 कृषकों में से 69 उपहार स्वरूप 2.56 करोड़ रुपये के टैªक्टर तथा 221 कृषकों को 1.46 करोड़ रुपये के अन्य उपहार वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त 963 लाभान्वित कृषकों हेतु उपहार क्रय हेतु कार्यवाही जेम पोर्टल के माध्यम से की जा रही है।
मण्डी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कृषक कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना, मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना तथा मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना में वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2020-21 में अब तक 58417 कृषक लाभान्वित हुए है। जिन पर 9557.93 लाख रुपये का व्यय हुआ है। मण्डी परिषद अपनी विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं के माध्यम से कृषकों के आर्थिक उत्थान हेतु कटिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button