देश-विदेश

19 साल पहले बनाई गई इस पेंटिंग के मिले 177 करोड़ रुपये मिले

जापानी पेंटर योशितोमो नारा ने साल 2000 में एक ‘कार्टून गर्ल’ की पेंटिंग बनाई थी, जिसकी नीलामी छह अक्टूबर को हांगकांग के मॉडर्नस्टिक कन्वेंशन सेंटर में हुई। इस नीलामी में यह पेंटिंग रिकॉर्ड 177 करोड़ रुपये में बिकी। यह योशितोमो द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग है।

‘नाइफ बिहाइंड बैक’ नाम की इस पेंटिंग को खरीदने के लिए छह लोगों ने बोली लगाई थी। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि यह बोली महज 10 मिनट में ही खत्म हो गई और पेंटिंग बिक गई।

सोथेबी नीलामी घर ने इस पेंटिंग की जो कीमत तय की थी, उससे पांच गुना अधिक इसकी बोली लगाई गई। इससे पहले भी योशितोमो नारा ने कई ऐसी पेंटिंग बनाई है, जो काफी चर्चा में रही हैं। साल 1991 में उन्होंने ‘लड़की के हाथ में चाकू’ वाली पेंटिंग बनाई थी, जिसे सैन फ्रांसिस्को के म्यूजियम ऑफ आर्ट में प्रदर्शित किया गया था।

योशितोमो नारा ने साल 1999 में भी ‘स्लीपलेस नाइट (कैट)’ शीर्षक वाली एक लड़की की पेंटिंग बनाई थी, जो करीब 31 करोड़ रुपये में बिकी थी। उनकी पेंटिंग एशिया में पेंटिंग के शौकीनों के बीच खूब लोकप्रिय है। Source डेली न्यूज़

Related Articles

Back to top button