उत्तर प्रदेश

आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की कार्यवाही में जनपद बागपत से 75 पेटी शराब बरामद

लखनऊ: आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद बागपत में गत दिवस 13 दिसम्बर को चेकिंग के दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर क्रेजी रोमियों ब्राण्ड की कुल 75 पेटी (4320 पौव्वा) अवैध शराब बरामद की गयी। इन शराब की बोतलों पर फाॅर सेल इन अरूणांचल प्रदेश अंकित है। यह जानकारी आबकारी आयुक्त श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने आज यहां दी।

श्री भूसरेड्डी ने बताया कि आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के चेकिंग अभियान में एक टाटा सफारी संख्या-एचआर10एल-5786 से 45 पेटी (2160 पौव्वा) एवं एक आॅप्टरा शेवरले वाहन संख्या-डीएल05सीबी-9260 से 30 पेटी (2160 पौव्वा) क्रेजी रोमियो ब्राण्ड की शराब बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में विकास पुत्र राजेन्द्र के विरुद्ध थाना चंादीनगर में तथा अज्ञात के विरुद्ध थाना खेकड़ा जनपद बागपत में आबकारी अधिनियम की धारा-63/72 के अंतर्गत अलग-अलग एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

आबकारी आयुक्त ने बनाया कि इसके अतिरिक्त जनपद अयोध्या में गत दिवस

13 दिसम्बर को थाना कुमारगंज अन्तर्गत आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 30 गत्तो में 1350 पौव्वा देशी अपमिश्रित अवैध शराब, 2630 नकली रैपर/लेबल विभिन्न ब्राण्ड के, 50 लीटर अल्कोहल, 90 ढ़क्कन आदि सामग्रियों के साथ-साथ एक जीप सं0-यूपी42डी-0744 जब्त किया गया। इस कार्यवाही में 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/60(2) व 72 तथा आई0पी0सी0 की धारा 272, 467, 468 व 471 के अन्तर्गत मु0अ0सं0 0271/19 पंजीकृत कराया गया।

Related Articles

Back to top button