उत्तराखंड समाचार

चारधाम यात्रा मार्ग पर क्‍लीन स्‍ट्रीट फूड हब खोलने हेतु टीएचडीसी व एफएसएसआई के मध्‍य बैठक

ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के निदेशक (तकनीकी) श्री एच.एल.अरोड़ा व अधिशासी निदेशक श्री एच.एल. भारज के साथ टीएचडीसीआईएल, ऋषिकेश में हुई एक बैठक में  भारत की खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety  Authority of India- FSSAI) के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री पवन कुमार अग्रवाल द्वारा शु्द्ध व स्‍वच्‍छ खाद्य सामग्री  चारधाम यात्रा मार्ग एवं ऋषिकेश के कुछ प्रमुख स्‍थानों पर उपलब्‍ध कराने पर जोर दिया गया।

बैठक के प्रारम्‍भ में अधिशासी निदेशक श्री एच.एल. भारज ने टीएचडीसी की परियोजनाओं के बारे में विस्‍तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कॉरपोरेशन द्वारा उत्‍तराखंड व उत्‍तर प्रदेश में व्‍यापक स्‍तर पर किये जा रहे कॉरपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व के कार्यों पर प्रकाश डाला। FSSAI ने भी शु्द्ध व स्‍वच्‍छ खाद्य सामग्री   राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उपलब्‍ध कराने हेतु  किये जा रहे कार्यों की जानकारी बैठक में दी।

इसके उपरांत शु्द्ध व स्‍वच्‍छ खाद्य सामग्री  उपलब्‍ध कराने हेतु स्‍वच्‍छ स्‍ट्रीट फूड हब ( Clean Street Food Hub)  खोले जाने की आवश्‍यकता पर बल दिया गया। ये हब स्‍थानीय लोगों को निरंतर शुद्ध व स्‍वच्‍छ भोजन उपलब्‍ध कराने के साथ ही चारधाम यात्रा व अन्‍य धार्मिक पर्वों पर यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा।  इस संबंध में श्री अग्रवाल ने टीएचडीसीआईएल से वित्‍तीय सहयोग हेतु अपेक्षा की।   टीएचडीसीआईएल के द्वारा अपेक्षित सहयोग पर विचार हेतु आश्‍वस्‍त किया गया। बैठक में टीएचडीसी, केन्‍द्र सरकार व राज्‍य सरकार के संबंधित अधिकारी उपस्‍थित रहे। श्री अग्रवाल की अपील पर उत्‍तराखंड के संयुक्‍त खाद्य आयुक्‍त श्री युगल किशोर पंत द्वारा आश्‍वस्‍त किया गया कि माह सितम्‍बर, 2019 तक चारधाम यात्रा मार्गों पर सुरक्षित खाद्य उपलब्‍धता सुनिश्‍चित कर दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button