उत्तराखंड समाचार

राजवीर सिंह द्वारा कुल 32 लाख 8 हजार 274 रूपये की धनराशि सीएम को भेंट करते हुए

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को कोविड- 19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु अध्यक्ष, उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड आर्गेनिक प्रोडक्शन सर्टिफिकेशन एजेन्सी, देहरादून, श्री राजवीर सिंह द्वारा कुल 32 लाख 8 हजार 274 रूपये की धनराशि का चेक भेंट किया। जिसमें बीज एवं प्रमाणीकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा उनके वेतन के 1 लाख 27 हजार 574 रूपये, बीज प्रमाणीकरण में पंजीकृत फर्मों द्वारा 16 लाख 64 हजार, 900 रूपये, जैविक प्रमाणीकरण में पंजीकृत फर्मों द्वारा 13 लाख 64 हजार 800 रूपये एवं स्वयं के द्वारा दी गई 51 हजार रूपये की धनराशि शामिल है। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी अध्यक्ष, उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड आर्गेनिक प्रोडक्शन सर्टिफिकेशन द्वारा उत्तराखण्ड स्टेट सीड्स एवं ऑर्गेनिक प्रोडक्शन सर्टिफिकेशन की ओर से 51 लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किये जा चुके हैं। इस अवसर पर विधायक नानकमत्ता डॉ प्रेम सिंह भी उपस्थित थे।
इसके साथ ही श्री सी.के.सकलानी, महाप्रबन्धक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि. ई-34 नेहरू कॉलोनी, देहरादून से 51 हजार रूपये, श्री अजीत गैरोला द्वारा 12 हजार 500 रूपये, श्री मनोज नौटियाल द्वारा 11 हजार रूपये, श्री नवीन कुमार जैन द्वारा 1 हजार रूपये एवं श्री अमित प्रताप सिंह रावत द्वारा 1 हजार रूपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु सौंपी गई।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को यूथ होटल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के लिये 29 हजार मेडिकल दस्ताने भी सौंपे।

Related Articles

Back to top button