उत्तर प्रदेश

वृद्धाश्रमों में रहने, खाने, वस्त्र, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य परीक्षण आदि सभी निर्धारित सुविधायें निःशुल्क प्रदान की जा रही: रमापति शास्त्री

लखनऊः उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की सरकार द्वारा देश व उत्तर प्रदेश में गरीबों, वंचितों, शोषितों, निराश्रितों तथा वृद्धजनों के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है। संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों, वंचितों, शोषितों, निराश्रितों तथा वृद्धजनो को लाभान्वित करने का काम प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों में एक-एक वृद्धाश्रम 150 क्षमता के संचालित किये जा रहे हैं। इन वृद्धाश्रमों में रहने, खाने, वस्त्र, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य परीक्षण आदि सभी निर्धारित आवश्यक सुविधायें निःशुल्क प्रदान की जा रही है।
यह बाते समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने आज समाज कल्याण निदेशालय पराग नारायण रोड लखनऊ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर द्वितीय त्रैमास में 834 करोड़ रुपये व्यय करते हुए कुल 55.56 लाख वृद्धजनों को पेंशन की धनराशि वितरित की जा रही है। सभी पात्र वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन प्रदान किये जाने तथा उनको बेहतर जीवन जीने का अवसर प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में 36.53 लाख वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन प्रदान की जा रही थी, परन्तु अब वर्तमान सरकार के गठन के बाद वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 55.56 लाख हो गयी है। उन्होंने कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी वृद्धाश्रमों में वृद्धाजनों को फल एवं वस्त्रों का वितरण कर सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ स्थित सरोजनी नगर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को फल व वस्त्रों का वितरण कर सम्मानित करने का काम किया गया है तथा उनकों सभी अनुमन्य सुविधायें समय से प्रदान करने का निर्देश दिया गया एवं यह भी कहा  है कि वृद्धजनों का सम्मान अवश्य किया जाये इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
इस अवसर पर उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि वर्तमान सरकार की संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार वृद्धजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनको लाभान्वित करने का काम कर रही है।
इस अवसर पर उ0प्र0 अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री राम नरेश पासवान ने कहा कि सभी लोगों को वृद्धजनों की सेवा एवं सम्मान करना चाहिए और आज के दिन सभी लोगों को वृद्धजनों की सेवा एवं सम्मान करने का संकल्प लेना चाहिए।
प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री के0 रविन्द्र नायक ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है। सभी वृद्धजनों का सम्मान अवश्य करना चाहिए। विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से किया जाये इसका ध्यान अवश्य रखा जाना चाहिए।
इस अवसर पर उ0प्र0 अनुसूचित जाति, वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री विश्वनाथ, निदेशक समाज कल्याण श्री राकेश कुमार, अपर निदेशक समाज कल्याण श्री रजनीश चन्द्रा, संयुक्त निदेशक समाज कल्याण श्री पी0के0 त्रिपाठी, उपनिदेशक श्री जे0 राम, श्री कृष्णा प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button