देश-विदेश

अमित शाह बोले, पीएम के लद्दाख दौरे से ऊंचा होगा वीर सैनिकों का मनोबल, कई बड़े नेताओं ने भी की तारीफ

नई दिल्ली: चीन के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे को केंद्र सरकार के मंत्रियों व भाजपा नेताओं ने सेना तथा जनता के मनोबल ऊंचा करने वाला कदम बताया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी का लद्दाख दौरा वीर सैनिकों का मनोबल ऊंचा करेगा। उन्होंने सैनिकों के साथ पीएम मोदी की कई तस्वीरों को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘सामने से नेतृत्व। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के अग्रिम मोर्चे पर सेना, वायुसेना व आइटीबीपी के जवानों के साथ। उनका यह दौरा हमारे वीर सैनिकों के मनोबल को ऊंचा करेगा।’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘भारतीय सेना की निगरानी में देश की सीमाएं हमेशा से मजबूत रही हैं। प्रधानमंत्री का लद्दाख दौरा निश्चित तौर पर सैनिकों का मनोबल ऊंचा करेगा। उनकी पहल बेहद प्रशंसनीय है।’

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वीर भोग्य वसुंधरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता की भावनाओं को शब्द दिया है। निश्चित तौर पर इससे हमारे सैनिकों का मनोबल ऊंचा होगा।’

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘पूरा देश सैनिकों के साथ है। प्रधानमंत्री ने लेह में राष्ट्र का यही संदेश सैनिकों तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री व वीर सैनिकों को सलाम। हमें अपनी सेना व नेताओं पर गर्व है..।’

भाजपा महासचिव राम माधव ने प्रधानमंत्री के दौरे को ‘साहसी कदम व शंखनाद’ करार देते हुए कहा कि इससे चीन पर दबाव बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का दौरा उन लोगों को जवाब है जो सेना का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे थे। जागरण

Related Articles

Back to top button