उत्तर प्रदेश

ग्लोबल वार्मिंग एवं प्रदूषण से लड़ने की दिशा में एक प्रयास: आशुतोष टण्डन

लखनऊः नगर विकास, मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने लखनऊ स्थित दुबग्गा बस डिपो में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन एवं इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि प्रदूषण जनमानस के लिए गम्भीर खतरा है। इससे लड़ने के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। चाहे कूड़ा निस्तारण हो या अन्य प्रदूषण जैसे वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण से निजात तभी मिलेगी जब इसके प्रति जागरूक होगें एवं अगली पीढ़ी को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य वातावरण देने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन कर सकेगें। वर्तमान में पूरा विश्व प्रदूषण से प्रभावित है एवं ग्लोबल वार्मिंग एवं प्रदूषण से लडने के लिए एक योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि लखनऊ की जनता को वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण से मुक्त कराने के लिये कृत संकल्प माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार के कई महानगरों में वातानुकूलित बसे चलाने का निर्णय भी है। प्रथम चरण में लखनऊ चार्जिंग बस स्टेशन एवं 40 बसों का संचालन प्रारम्भ किया गया है। दुबग्गा डिपो की चार्जिंग शेड की क्षमता 24 बसों की है एवं पार्किंग क्षमता 16 बसों की है। प्रत्येक चार्जर हेतु 01 चार्जिंग पैनल का भी प्राविधान किया गया है एवं विद्युत सब स्टेशन के लिए 02 नग 1600 के0वी0ए0 के 02 नग, ट्रान्सफार्मर 01 नग, एच0टी0 पैनेल 01 नग, एल0टी0 पैनेल 01 नग, ए0पी0एफ0सी0 पैनेल (कैपीसिटर पैनेल) 01 नग व तत्संबंधी उपकरणों का भी प्राविधान है। उन्होंने कहा कि बसों के सुचारू रूप से संचालन हेतु चार्जिंग शेड के तीन तरफ 12 मीटर चैड़ी सी0सी0 रोड का भी प्राविधान किया गया है। दुबग्गा डिपो का निर्माण सी0एण्ड डी0एस0 उ0प्र0 जल निगम द्वारा मात्र 08 माह की रिकार्ड अवधि में 08 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है।

महापौर लखनऊ श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने माननीय मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री लखनऊ की जनता ने वातानुकूलित बसों के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह जी द्वारा इस कार्य के लिए लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश की जनता के हित को दृष्टिगत रखते हुए कार्यप्रणाली अपनायें।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री नगर विकास श्री महेश चन्द्र गुप्ता, क्षेत्रीय विधायिका मलिहाबाद, श्रीमती जयदेवी कौशल श्री विकास गोठलवाल, प्रबन्ध निदेशक, जल निगम, श्री राजीव शर्मा, निदेशक, नगरीय परिवहन, श्री अनिल कुमार बाजपेई, विशेष सचिव, नगर विकास, श्री अजित सिंह, संयुक्त निदेशक, नगरीय परिवहन, श्री आर0के0 मण्डल, प्रबन्ध निदेशक, लखनऊ सिटी ट्रंासपोर्ट तथा निदेशक सी0एण्ड डी0एस श्री जी0सी0 दुबे एवं कई जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में पार्षदगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button