उत्तर प्रदेशसेहत

50 से अधिक बेड वाले निजी अस्पताल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की व्यवस्था करायें

लखनऊ: प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज निजी अस्पतालों को न्यूनतम आॅक्सीजन बैकअप रखने का निर्देश दिया है। अपने आदेश में उन्होंने निर्दिष्ट किया है कि प्रत्येक चिकित्सालय जिनके पास 50 से अधिक बेड्स हैं वे समुचित क्षमता वाले आॅक्सीजन जनरेशन प्लान्ट की व्यवस्था अपने यहाँ सुनिश्चित कराएंगे।
अपर मुख्य सचिव ने 50 से कम बेड्स वाले चिकित्सालयों को आॅक्सीजन बैकअप की अन्य व्यवस्थाएं जैसे आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर या आॅक्सीजन सिलेन्डर की पर्याप्त व्यवस्था रखने का आदेश दिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि निजी अस्पताल अपने यहाँ इन सुविधाओं का अनुरक्षण और चलाने के लिए प्रशिक्षण और रख-रखाव की व्यवस्था भी करेंगे।
अमित मोहन प्रसाद ने निजी अस्पतालों को आॅक्सीजन हेतु उपलब्ध सभी व्यवस्थाएं सुचारू ढंग से क्रियाशील रखने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव ने ये निर्देश कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर दिए हैं, ताकि भविष्य में रोगियों को जरूरत पड़ने पर आॅक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति प्राप्त हो सके।

Related Articles

Back to top button