देश-विदेश

हाईवे पर कार लेकर निकलने से पहले हो जाएं सावधान……..

यदि आपके रास्ते में नेशनल हाइवे पड़ता है तो ये खबर आपके लिए ही है। सरकार ईटोल को लेकर गंभीर हो गई है। अब सरकार इस मामले को लेकर सख्ती के मूड में है। बीते वित्त वर्ष के आंकड़ों में ई टोल कलेक्शन स्कीम की असफलता को देख सरकार ने अब कड़ा रुख अपनाया है। 1 दिसंबर से लागू होने वाले नए नियमों के मुताबिक यदि कोई वाहन चालक फास्ट टैग नहीं होने के बावजूद गलती से फास्ट टैग लेन में चला गया तो उसे दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा। अब कैश के जरिए टोल टैक्स चुकाने के लिए केवल एक लेन उपलब्ध होगी। बाकी तमाम लेन फास्ट टैग की जाएंगी।

सड़क परिवहन मंत्रालय के ताजा आदेश के मुताबिक 1 दिसंबर से अगर कोई वाहन फास्ट टैग लेन में घुसा तो उसे दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा। इतना ही नहीं टोल प्लाजा पर सिर्फ़ एक लेन को छोड़कर बाकी सभी फास्ट टैग लेन होंगे, यानी अगर आप कैश के जरिए टोल टैक्स चुकाना चाहते हैं तो आपके लिए सिर्फ एक लेन उपलब्ध होगी। दरअसल सरकार ई-टोल को बढ़ावा देने के लिए 1 दिसंबर से नए दिशानिर्देश लागू कर रही है जिसके तहत सभी टोल प्लाजा पर सिर्फ एक कैश लेन को छोड़कर बाकी सभी लेन को फास्ट टैग लेन कर दिया जाएगा। यदि कोई वाहन चालक गलती से भी फास्ट टैग नहीं होने के बावजूद फास्ट टैग लेन में चला गया तो उसे दोगुना टोल टैक्स चुकाना होगा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल टोल टैक्स 25 फीसदी फास्ट टैग के जरिए और 75 फीसदी कैश के जरिए दिया जाता है। सरकार टोल सिस्टम को कैशलेस करना चाहती है इसलिए यह नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

सरकार की इलेक्ट्रॉनिक टोल टैक्स वसूलने को लेकर ये सख्ती रातों रात नही है। पिछले 3-4 साल से सरकार लगातार फास्ट टैग को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है, लेकिन नतीजे बेहतर नही आ रहे थे । बीते वित्त वर्ष 2018-19 में नेशनल हाईवे पर सरकार ने तकरीबन 24000 करोड़ रुपए का टैक्स वसूला लेकिन इसमें ई टोल कलेक्शन महज़ 25 प्रतिशत तक ही सीमित रहा। आंकड़ों में ई टोल कलेक्शन स्कीम की असफलता को देख सरकार ने ये कड़ा रुख अपनाया है। जहां 1 दिसंबर से टोल कलेक्शन डिजिटल पेमेंट के जरिये ही होगा।

आपको बता दें कि फास्ट टैग एक डिवाइस या एटीएम जैसा ही उपकरण हैं जिसे आप अपनी कार या गाड़ी पर आगे चिपका सेक्टए हैं । आरएफआईडी तकनीक पर आधारित फास्ट टैग युक्त गाड़ी जब टोल नाके पर गुजरती है तब रेडियो फ्रीक्वेंसी तकनीक की मदद से आपका फास्ट टैग स्कैन हो जाता है, डिजिटल पेमेंट हो जाता है और आपको टोल नाके पर लंबी कतार में खड़े रहना नहीं पड़ता। फास्ट टैग को आप ज्यादातर बैंक से, ई कॉमर्स पोर्टल या फिर नजदीकी पेट्रोल पंप से भी खरीद सकते हैं। फास्ट टैग को आप अपने बैंक एकाउंट से भी लिंक कर सकते है, जिसके जरिये ये रिचार्ज भी होता रहे। न्यूज़ सोर्स डेली न्यूज़

Related Articles

Back to top button