उत्तर प्रदेश

समितियां लक्ष्य के सापेक्ष सदस्य बनाना सुनिश्चित करें: मुकुट बिहारी वर्मा

लखनऊ: प्रदेश में सहकारिता मंत्री ने कहा कि बरेली, चित्रकूट एवं औरैया में 25-25 साघन सहकारी समितियां (क्रय-विक्रय उपभोक्ता एवं पैक्स) चयनित कर व्यवसाय प्रारम्भ करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि व्यवसाय के क्षेत्र में प्रारम्भ की गयी पतंजलि उत्पाद विक्रय योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में चयनित 14 जनपदों की 281 समितियों द्वारा औसत 200 सदस्य प्रति समिति बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष 29104 बनाये गये हैं। श्री वर्मा ने कहा कि प्रति साघन सहकारी समिति को औसत 200 सदस्य बनाने का जो लक्ष्य दिया गया उसे पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

श्री वर्मा आज यहां मुख्य भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय एवं सहकारी संस्थाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पतंजलि उत्पाद विक्रय योजना के अन्तर्गत व्यवसाय से जुड़ी समितियां जो कम्प्यूटर द्वारा कार्य कर रही है वे अब अपनी मांग सीधे पतंजलि प्रबन्धन करना सुनिश्चित किया जाये। सहकारी बैंकों के ऋण वितरण वसूली की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि बैंकिंग सेवा क्षेत्र में 21 मोबाईल ए0टी0एम0 वैन कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। श्री वर्मा ने निर्देश दिया कि प्रत्येक वैन प्रतिदिन औसतन 10 से 20 लाख का अन्तरण अवश्य किया जाये। वैनों को बाजार आदि में अधिक समय तक संचरण कराया जाये। श्री वर्मा ने कहा कि उ0प्र0 कोआपरेटिव/जिला सहकारी बैंकों द्वारा दिये गये ऋण की वसूली अवश्य कराया जाये। एन0पी0ए0 वसूली हेतु प्रबन्ध निदेशक यू0पी0सी0बी0 एवं अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग) द्वारा योजना तैयार की जाये तथा उसकी समीक्षा अवश्य की जाय।

श्री वर्मा ने कहा है कि फैजाबाद जिला सहकारी बैंक को 16 कमजोर बैंकों की श्रेणी से बाहर लाया जाये। एल0डी0बी0 व जिला सहकारी बैंक गत वर्ष से सामान्य वसूली एवं एन0पी0ए0 वसूली में पीछे है उनके सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक एवं बैंक सचिव तथा शाखा प्रबन्धक का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की पूर्ति करायी जाये।

Related Articles

Back to top button