देश-विदेश

बीईएल ने सरकार को 174.43 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

नवरत्न डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (डीपीएसयू) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार को अपनी पेड-अप कैपिटल पर 140 फीसदी का अंतरिम लाभांश दिया है ।

बीईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री एम वी गौतम ने दिनांक 8 मार्च, 2021 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को भारत के राष्ट्रपति द्वारा रखे गए शेयरों पर देय 174,43,63,569.20 रुपये (एक सौ चौहत्तर करोड़ तियांलीस लाख तिरसठ हज़ार पांच सौ उनहत्तर रुपये बीस पैसे) का अंतरिम लाभांश चेक भेंट किया । बीईएल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने शेयरधारकों को अंतरिम लाभांश (1.40/- रुपये प्रति शेयर) के रूप में 140 प्रतिशत घोषित किया है ।

यह लगातार 18वां साल है कि बीईएल अंतरिम लाभांश दे रहा है । इसने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अपनी पेड-अप पूंजी पर कुल 280 प्रतिशत का लाभांश दिया था ।

Related Articles

Back to top button