खेल

चेन्नई सुपर किंग्स टीम को मिली राहत की खबर, 13 सदस्य कोरोना नेगेटिव

राज एक्सप्रेस। आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है, दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स टीम के दो खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। इससे पहले यह 13 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 13 सदस्यों की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। मौजूदा हालत की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स टीम को ट्रेनिंग शुरू करने से पहले एक बार और टेस्ट से गुजरना होगा। टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ का सोमवार को टेस्ट किया गया था, जिसका नतीजा आज मंगलवार को घोषित हुआ।

इस आधार पर मिलेगी अभ्यास की अनुमति

खिलाड़ियों और स्टाफ के संक्रमित होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को एक बार और कोरोना जांच से गुजरना होगा, अगर फिर से वह नेगेटिव पाए जाते हैं, तो उन्हें 5 सितंबर से अभ्यास करने का मौका मिल सकता है।

आपको बता दें सुरेश रैना पहले ही भारत लौट चुके हैं, उनके भारत लौटने का कारण फिलहाल पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है, पहले लग रहा था कि वह अपने रिश्तेदारों के यहां हमला होने की वजह से भारत लौटे हैं, लेकिन बाद में प्रबंधन से लेकर विवाद को लेकर भी उनके लोट जाने की खबर सामने आई। इसके अलावा हरभजन सिंह को लेकर भी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है कि वह आगे क्या निर्णय लेंगे।

Related Articles

Back to top button