खेल

‘बॉम्बर्स’ के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखेंगे छेत्री

छेत्री ने आईएएनएस से इस बारे में बात करते हुए कहा,“यह कहानी ऐसे किरदारों के बारे में है जो अपने जीवन में दिशा भटक जाते हैं और फुटबाल उन्हें एकसाथ लाता है। इसमें फुटबाल उन्हें अपनी जीवन को सवारने का एक मौका देता है।”

छेत्री ने कहा, “यह एक प्रेरणादायक कहानी है। मरे लिए जाहिर तौर पर क्योंकि फुटबाल ने ही मुझे इससे जुड़ने पर मजबूर किया। मैं उम्मीद करता हूं कि अधिक लोग इसे देखें और जीवन में प्रेरणा लें।”

‘बॉम्बर्स’ में रवनीर शोरे, वरुण मित्रा, अहाना कुमरा, सपना पब्बी, प्रिंस नारूला, जाकिर हुसैन, अनुप सानी और मियांग चांग समेत अन्य कलाकार नजर आएंगे।

10 एपिसोड का यह शो 22 जून को जी5 पर दिखाया जाएगा। इसके जरिए ऑस्कर फाउंडेशन के विशेष कार्यक्रम ‘एजुकेशन विद ए किक’ को समर्थन दिया जाएगा जो प्राथमिक शिक्षा को पूरा करने के उद्देश्य से कमजोर बच्चों को जीवन कौशल सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Related Articles

Back to top button