उत्तर प्रदेश

बच्चों की पढाई ई-लर्निंग एवं वाट्सएप वर्चुअल क्लास 20, अप्रैल से प्रारम्भ किया जाये

लखनऊः उ0प्र0 के उप मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा ने निर्देश दिये है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयेाजित सत्र 2019-20 हंेतु कक्षा-6, 7, 8, 9 व 11 के समस्त छात्रों को अगले कक्षा में प्रोन्नत किया जायें। इसके साथ ही कक्षा 9, 10, 11 व 12 के बच्चों की पढाई ई-लर्निग व वाट्स-एप वचुअल क्लास के माध्यम से अगामी 20, अप्रैल से प्रारम्भ करा दी जायें।
डाॅ शर्मा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश में लागू लाॅक डाउन के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिशद् के विद्यार्थियोें को र्निवाद रूप से शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिये दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध ई-कंटेंट के माध्यम से पढाया जा सकता है। इसको अंगीकार करने के लिये जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत की जायें, ताकि कक्षा-6, 7 व 8 के विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकें। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाॅक डाउन अवधि में विद्यार्थियों की सहायता के लिये दूरदर्शन सशक्त माध्यम साबित हो सकता हैं। इस पहलू पर भी विचार हो सकता है।
इस बैठक में प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला सहित विभागीय अधिकारीगण शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button