खेल

रोजर मार्टिनेज और दुवान जापटा के गोल की बदौलत कोलंबिया ने कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना को हराया

रोजर मार्टिनेज और दुवान जापटा के गोल की बदौलत कोलंबिया ने शनिवार को कोपा अमेरिका में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए लियोनेल मैसी की अर्जेंटीना की टीम को फुटबॉल मैच में 2-0 से हराया।

मार्टिनेज ने 72वें मिनट में कोलंबिया की ओर से पहला गोल दागा जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी जापटा ने 3 मिनट बाद 1 और गोल करके ग्रुप ‘बी’ मैच में कोलंबिया की जीत सुनिश्चित की। अर्जेंटीना की टीम ने दूसरे हॉफ में दबदबा बनाया हुआ था लेकिन इसके बावजूद टीम कोई गोल नहीं कर सकी। कोपा अमेरिका में कोलंबिया ने 20 साल बाद अर्जेंटीना को हराया है।

मैसी को अर्जेंटीना के साथ पहले बड़े अंतरराष्ट्रीय खिताब का इंतजार है। अर्जेंटीना की टीम ने 26 साल से कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। दक्षिण अमेरिका के इस शीर्ष टूर्नामेंट के पिछले 2 सत्रों के अलावा 2014 विश्व कप में टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। (भाषा)

Related Articles

Back to top button