उत्तर प्रदेश

कांग्रेस प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव अज्जू किया घर-घर जनसंपर्क, माँगा समर्थन

कांग्रेस पार्टी के लखनऊ उत्तर विधानसभा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव अज्जू ने लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट जीतने के लिए जोरदार प्रचार-प्रसार शुरू किया जिसक्रम में आज दिनाँक: 06-फरवरी-2022, दिन: रविवार, को सभी वार्ड अध्यक्षों ने 10-10 लोगों को टोली बनाकर अपने-अपने वार्डों में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव अज्जू के लिए समर्थन और वोट मांगा। इसी क्रम में अलीशानगर में चल रही पदयात्रा में प्रतिज्ञा-रथ के साथ पहुँचे अजय श्रीवास्तव अज्जू ने घर-घर जाकर लोगों के बीच संवाद स्थापित कर  मौजूदा विधायक की नाकामियों व वादाखिलाफी को गिनाते हुए अपने समर्थन में वोट माँगा। जन सम्पर्क के दौरान अजय श्रीवास्तव अज्जू ने कहा कि लोगों के अंदर सीवर,रोड,स्ट्रीट-लाइट, साफ-सफाई व ट्रैफिक-जाम जैसे कई मुद्दों को लेकर मौजूदा विधायक से काफी नाराजगी है। हमने लोगों को भरोसा दिलाया कि विधायक बनते ही जल्द-से-जल्द इन दिक्कतों से उनको निजात दिलायी जाएगी।
कल दिनाँक 07-फरवरी-2022 को सीतापुर रोड स्थित देवकी हॉस्पिटल के सामने लखनऊ उत्तर विधानसभा का केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव सत्य नारायण पटेल द्वारा किया जाएगा  साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव अज्जू के चुनाव जीताने के लिए चुनाव संचालन समिति का एलान भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button