उत्तर प्रदेश

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 870294 व्यक्तिगत शौचालय व 63451 सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों का हुआ निर्माण

लखनऊ: स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत प्रदेश के 652 नागर निकायों द्वारा ‘‘खुले में शौच से मुक्त‘‘ ( ओ0डी0एफ0) स्वघोषित किया जा चुका है एवं जिसमें से 352 निकायों को थर्ड पार्टी इन्सपेक्सन कराकर ओ0डी0एफ0 प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। साथ ही प्रदेश के 165 निकायों में ओ0डी0एफ0 प्लस एवं 05 निकायों द्वारा ओ0डी0एफ0 प्लस प्लस हो चुके है। शेष निकायों में ओ0डी0एफ0 प्लस एवं ओ0डी0एफ0 प्लस प्लस की कार्यवाही की जा रही है। इस मिशन के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों,, सार्वजनिक शौचालय के निर्माण सहित साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट की परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में ‘‘स्टेट लेवल हाई पावर स्टयरिंग कमेटी‘‘ ( एस0एच0पी0एस0सी0) गाठित है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्धारित कार्य प्रदेश में समयबद्ध रूप से किये जा रहे हैं तथा की जा रही कार्यवाहियों को भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल पर नियमित अपलोड किया जा रहा है। सफाई अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त नागर स्थानीय निकायों में कूड़े के कलेक्शन, स्टोरेज, ट्रांसपोर्टेशन आदि कार्यो को तत्परता से किया जा रहा है। प्रदेश के समस्त नागर निकायों में स्वच्छता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश प्रसारित किये गये हैं। व्यवहार परिवर्तन एवं सम्पूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त किये जाने  हेतु जागरूकता अभियान नगर निकायों में चलाये जा रहे है। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) नगरीय के अन्तर्गत 870,294 व्यक्तिगत शौचालय, 63451 सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण हुआ।

Related Articles

Back to top button