उत्तर प्रदेश

विभिन्न आय वर्गों के 6 लाख से अधिक भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण

लखनऊ: विभिन्न विकास प्राधिकरणों द्वारा माह जुलाई 2021 तक विभिन्न आय वर्गों के कुल नियोजित 637228 भवनों के सापेक्ष 601233 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, 17849 भवन निर्माणाधीन है तथा शेष भवनों के निर्माण का कार्य प्रक्रियाधीन है। कुल पूर्ण एवं निर्माणाधीन 619082 भवनों के सापेक्ष 577012 भवनों का आवंटन किया जा चुका है तथा शेष के आवंटन की प्रक्रिया संचालित है।
इस संबन्ध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने बताया कि दुर्बल आय वर्ग के भवनों के अन्तर्गत कुल नियोजित 356959 भवनों के सापेक्ष 333461 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, 9175 भवन निर्माणाधीन है तथा शेष भवनों के निर्माण का कार्य प्रक्रियाधीन है। कुल पूर्ण एवं निर्माणाधीन 342636 भवनों के सापेक्ष 333633 भवनों का आवंटन किया जा चुका है तथा शेष के आवंटन की प्रक्रिया संचालित है।
इसी प्रकार अल्प आय वर्ग के कुल नियोजित 140023 भवनों के सापेक्ष 138851 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है तथा शेष भवन निर्माणाधीन है, जिसमें 128161 भवनों का आवंटन किया जा चुका है तथा शेष के आवंटन की प्रक्रिया संचालित है। मध्यम आय वर्ग के अन्तर्गत कुल नियोजित 99592 भवनों के सापेक्ष 94517 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है तथा 5620 भवन निर्माणाधीन है। कुल पूर्ण एवं निर्माणाधीन 100137 भवनों के सापेक्ष 83170 भवनों का आवंटन किया जा चुका है तथा शेष के आवंटन की प्रक्रिया संचालित है। उच्च आय वर्ग के अन्तर्गत कुल नियोजित 40654 भवनों के सापेक्ष 34404 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, 836 भवन निर्माणाधीन है तथा शेष भवनों के निर्माण का कार्य प्रक्रियाधीन है। कुल पूर्ण एवं निर्माणाधीन 35240 भवनों के सापेक्ष 32048 भवनों का आवंटन किया जा चुका है तथा शेष के आवंटन की प्रक्रिया संचालित है।

Related Articles

Back to top button