खेल

कोपा अमेरिका: दो बार की डिफेंडिंग चैम्पियन चिली को हराकर फाइनल में पहुंचा पेरू

पेरू ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पेरू ने दो बार की डिफेंडिंग चैम्पियन चिली को 3-0 से हराया। फाइनल में पेरू का सामना मेजबान ब्राजील से होगा।

मैच में पेरू ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 21वें मिनट में ही एडिसन फ्लोरेस ने गोल कर पेरू को बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के 38वें मिनट में योशिमार योतुम ने गोल कर पेरू की बढ़त 2-0 कर दी। हाफ टाइम तक पेरू 2-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ के खेल में दोनो ही टीमो ने कुछ अच्छे मौके बनाए पर कामयाब नही हुए। पेरू के लिए तीसरा गोल पाओलो गुरेरो इंजुरी टाइम (90+1वें मिनट) में किया।

इस जीत के साथ ही पेरू ने 44 साल बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले पेरू ने 1975 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी और कोलंबिया को हराकर चैम्पियन भी बनी थी।

Related Articles

Back to top button