देश-विदेश

कोरोना मामले 71.72 लाख के पार, सक्रिय मामले घटकर 8.38 लाख

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के नये मामलों में कमी आने से चिंता कुछ कम हुई है।

इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार देर रात 71.72 लाख के करीब हो गया हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी है जो 8.38 लाख पर आ गयी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 53,160 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 71,72,460 हो गयी है। इस दौरान 695 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 1,09,879 हो गयी।

देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 76,804 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 62,23,231 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 26,812 की कमी दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज रात 8,38,255 रह गयी।

महाराष्ट्र 2,12,439 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,15,776 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 94,388 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के नये मामलों में कमी आई है। राज्य में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण के नये मामले 10 हजार से कम आए हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 7,089 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,35,315 पहुंच गयी। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11,416 नये मामले सामने आये थे। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,12,439 रह गयी।

इस दौरान 15,656 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 12,81,896 हो गयी है तथा 169 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,514 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.49 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.64 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

आंध्र प्रदेश कोरोना वायरस के 7,58,951 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है और यहां अब तक इस वायरस से 6,256 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 7,08,712 संक्रमित स्वस्थ हुये हैं और वर्तमान में 43,983 सक्रिय मामले हैं। आंध्र में आज कोरोना संक्रमण के नये मामलों में काफी कमी आई है। आंध्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 3224 नये मामले सामने आये जबकि रविवार को 5,210 नये मामले सामने आये थे।

कर्नाटक कोरोना वायरस के 7,17,915 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है और यहां इस वायरस से 10,036 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक में भी रविवार के मुकाबले कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आज कमी देखी गयी। कर्नाटक में आज कोरोना के 7606 नये मामले सामने आये जबकि रविवार को 9,523 नये मामले सामने आये थे। राज्य में अब तक 5,92,084 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और वर्तमान में 1,15,776 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना वायरस के मामले में चौथे स्थान पर चल रहे तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 4,879 नये मामले सामने आये जबकि इस दौरान 62 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,61,264 हो गया और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,314 हो गयी। इसी अवधि में 5,165 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 38,815 हो गये हैं तथा इस महामारी से अब तक 6,438 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,93,908 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

दिल्ली में आज कई दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के नये मामले दो हजार से कम दर्ज किए गए। राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1849 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,11,188 हो गई। इस दौरान 2,975 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,84,844 हो गई है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस से 5,809 लोगों की मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल में आज रात तक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2,98,389 हो गये हैं और राज्य में अब तक इस महामारी से 5,682 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 2,62,103 है और वर्तमान में 30,604 सक्रिय मामले हैं।

केरल में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2,95,133 हो गये हैं और राज्य में अब तक इस वायरस से 1026 लोगों की मौत हुई है। राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,99,634 हो गयी है। केरल में भी कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी देखी गयी और रविवार के 9,347 की अपेक्षा आज 5,930 नये मामले सामने आये।

ओडिशा में अब तक 2,54,662 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं और 1,093 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,30,192 हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के 24,514 सक्रिय मामले हैं और 1,228 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,87,342 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 8,258 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,12,417 हो गयी है जबकि अब तक 3,860 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 14,932 है तथा 1,30,721 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2,645 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 15,335 हैं तथा 3,577 लोगों की मौत हुई है और 1,33,852 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 10,451 हो गये हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 955 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,85,593 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1,665, हरियाणा में 1,592, जम्मू-कश्मीर में 1,333, छत्तीसगढ़ में 1,286, झारखंड में 787, असम में 826, उत्तराखंड में 762, पुड्डुचेरी में 563, गोवा में 511, त्रिपुरा में 313, चंडीगढ़ में 192, हिमाचल प्रदेश में 246, मणिपुर में 93, लद्दाख में 64, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 55, मेघालय में 63, सिक्किम में 56, नागालैंड में 13, अरुणाचल प्रदेश में 24 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है। रॉयल बुलेटिन

Related Articles

Back to top button