उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण, सामने आए 1069 नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को राज्य में कोरोना के 1069 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के सबसे अधिक मामले 318 देहरादून से सामने आए हैं. इसके अलावा 237 ऊधमसिंह नगर, 127 हरिद्वार, 119 नैनीताल, 58 चमोली, 53 उत्तरकाशी, 48 पौड़ी गढ़वाल, 31 टिहरी गढ़वाल, 22 रुद्रप्रयाग, 21-21 पिथौरागढ़ और बागेश्वर, 7 चंपावत में सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43720 हो गई है, जिनमें से 31123 स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 11867 केस एक्टिव हैं, जबकि 529 की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में कोरोना के जिलावार आकड़े

अल्मोड़ा- 7
बागेश्वर- 21
चमोली- 58
चंपावत- 7
देहरादून- 318
हरिद्वार- 127
नैनीताल- 119
पौड़ी- 48
पिथौरागढ़- 21
रुद्रप्रयाग- 22
टिहरी- 31
उत्तकाशी- 53
ऊधमसिंह नगर- 237

ABP News

Related Articles

Back to top button