देश-विदेश

Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना के 2598 नए मामले आए सामने, 60 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की कुल संख्या

कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2598 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,546 हो गई।

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया, “आज राज्य में कोविड-19 के 2598 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मामलों की कुल संख्या को बढ़कर 59,546 हो गई है। राज्य में आज 85 मौत दर्ज की गई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1982 पहुंच गया।”

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को महाराष्ट्र में 698 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और अब तक 18616 लोग कोविड-19 के खिलाफ जंग जीत चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 158333 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4531 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि देशभर में 67691 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भारत में कोरोना के 86110 एक्टिव केस मौजूद हैं। लोकमत समाचार

Related Articles

Back to top button