देश-विदेश

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के लिए 11 एयरपोर्ट सर्विलांस राडार खरीदने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने 03 जून, 2021 को मेसर्स महिंद्रा टेलीफोनिक्स इंटीग्रेटेड सिस्टम्स लिमिटेड, मुंबई से भारतीय नौसेना एवं भारतीय तटरक्षक के लिए हवाई अड्डों की निगरानी हेतु 11 मोनोपल्स सेकेंडरी सर्विलांस रडार की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। 323.47 करोड़ रुपये की लागत से यह खरीद ‘बाय एंड मेक’ श्रेणी के तहत की जाएगी। इन राडारों के लगाने से हवाई अड्डों के आसपास वायु क्षेत्र जागरूकता बढ़ेगी और भारतीय नौसेना तथा भारतीय तटरक्षक की उड़ान संचालन में सुरक्षा व दक्षता में वृद्धि होगी।

इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करना ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ तथा इस कार्यक्रम में अंतर्निहित उद्देश्यों की दिशा में सरकार की एक उपलब्धि है। इससे प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और स्वदेशी निर्माण के क्षेत्र में प्रगति होगी तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Related Articles

Back to top button