उत्तराखंड समाचार

नई सोच नई पहल के संस्थापक दिनेश चंद जोशी हुए बधाई की पात्र उत्तराखंड जनपद चंपावत का किया नाम रोशन

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती और उनके सम्मान स्वरूप शिक्षा दिवस के अवसर पर नई सोच नई पहल द्वारा मुनिरका बाबा गंगनाथ मंदिर के प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह किया गया। नई सोच नई पहल के सभी शिक्षकों चन्दन जी, प्रमोद यादव जी, आशुतोष मिश्रा, सान्या जी, तान्या जी इन्द्रजीत सिंह, दक्ष जोशी को सम्मानित किया गया। सभी शिक्षक कोरोना- काल से निरंतर ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धरती वाष्र्णेय (जिला मिशन अधिकारी) नई दिल्ली एवं मुख्य वक्ता के रूप में आर के पुरम विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल शर्मा जी , सेल्यूट तिरंगा की राष्ट्रीय महासचिव लेखिका संयुक्त केसरी जी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में नई दिल्ली डीएम के द्वारा डॉक्टर पूर्वी के नेतृत्व में डॉक्टर की टीम भेजी। जिन्होंने बच्चों को कोरोना से बचने के उपाय और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की, मैं बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता लोक संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ शानदार एचपी स्पीड से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मंडल अध्यक्ष हरि सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया।कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक अनिल शर्मा जी द्वारा संस्था के अध्यक्ष दिनेश जोशी जी को उनके शैक्षिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button