उत्तर प्रदेश

डा0 नीलकण्ठ तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन परिचय पर आधारित वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियन्स ‘‘एक परिचय‘‘ का किया शुभारम्भ

लखनऊः जनपद वाराणसी के पड़ाव चौराहे समीप स्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 16 फरवरी 2020 को किया जा चुका है। कुल उपलब्ध 3.674 हेक्टेयर भूमि पर विकसित परियोजना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की काँस्य प्रतिमा, इण्टरप्रिटेशन वाल, ओपन एयर थिएटर, वाटर चैनल, टॉयलेट ब्लाक, फिल्टरेशन प्लान्ट, कुण्ड एंव लैण्ड   स्केपिंग आदि के कार्य में कुल लगभग 42.02 करोड़ का व्यय हुआ।
प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एंव धमार्थ कार्य विभाग मंत्री डा0 नीलकण्ठ तिवारी द्वारा 14 अगस्त 2016 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय पर आधारित वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियन्स ‘‘एक परिचय‘‘ का शुभारम्भ किया गया। इस वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियन्स को आई0 आई0 टी0 बी0 एच0 यू0 से इनक्युबेट कम्पनी एक्सपीरियंस जोन द्वारा विकसित किया गया है, जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन यात्रा एंव उनके द्वारा किये गए कार्याे को वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से पर्यटको को दिखाया जायेगा।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त वाराणसी श्री दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण सुश्री ईशा दुहन, सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर नियोजक, प्रभारी निर्माण के साथ-साथ एक्सपीरियंस जोन के संस्थापक श्री अखौरी आनन्द कुमार, श्री अवध बिहारी, श्री विशाल श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button