उत्तराखंड समाचार

डा .संजीव चोपड़ा निदेशक लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी द्वारा दिया गया सम्मान

देहरादून: 14वीं राज्य विज्ञान कांग्रेस में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजित पाठक को उनके ’साइंस कम्युनिकेशन’ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार डॉ अजित पाठक को लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी के निदेशक आईएएस डा. संजीव चोपड़ा जी द्वारा दिया गया। यह पुरस्कार विज्ञान संचार के क्षेत्र में मिलने वाला विशिष्ठ पुरस्कार है।

इस पुरस्कार के प्राप्त होने से जनसम्पर्क से जुडे लोगों में बहुत उत्साह है, सर्व विदित है कि पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी, तभी से यह संघठन जनसम्पर्क के क्षेत्रों में पूरे भारत वर्ष में कार्य कर रहा है। इस सोसाइटी के देशभर में अलग-अलग राज्यों में 30 से अधिक चैप्टर है जो निरंतर जनसम्पर्क क्षेत्र में होने वाले नये आयामों पर कार्यशाला तथा सामाजिका जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर द्वारा उत्तराखण्ड में 2019 को जनसम्पर्क का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया था। जिसमें महामहिम श्रीमती बेबी रानी र्मोर्य, मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र रावत जी, मा0मानव संसाधन शिक्षा मंत्री भारत सरकार डॉ रमेश पोखरियाल, निशंक, पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज आदि सहित देश विदेश के लगभग 500 से अधिक जनसम्पर्क के क्षेत्र से जुडे अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया था।

डॉ अजित पाठक की इस सफलता पर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया, देहरादून चैप्टर से अमित पोखरियाल, अध्यक्ष, डॉ ए0एन0 त्रिपाठी, उपाध्यक्ष, विमल डबराल, राष्ट्रीय कारकारिणी, अनिल सती, सचिव, सुरेश भट्ट, कोषाध्यक्ष, राकेश डोभाल, संयुक्त सचिव, सुधाकर भट्ट, अजय डबराल, महेश खंकरियाल, सदस्य, वैभव कुमार, संजय सिंह, आकाश शर्मा, विनीत कुमार ने इस पुरस्कार के लिये यूकॉस्ट के महानिदेशक एवं पुरस्कार कमेटी के चेयरमैन डॉ राजेन्द्र डोभाल का विशेष आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button